स्काउट एंड गाइड के छात्रों को तोहफे दिए गए हैं। वर्ष 2012-13 की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड की टीम ने निर्णय लिए हैं कि राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर मुख्य दिवस जैसे 25 व 26 जनवरी, 15 अप्रैल व 15 अगस्त इत्यादि में भागीदारी के लिए प्रत्येक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर को विशेष वर्दी उपलब्ध करवाने के लिए 700 रुपए मंजूर किए गए हैं। स्काउट एवं गाइड का वर्दी संबंधी सामान राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली से ही प्राप्त करवाया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक जिला स्तर पर नियुक्त जिला सचिव स्काउट्स एवं गाइड्स को राज्य मुख्यालय के माध्यम से अधिकृत किया गया है। बच्चों को कैंप एवं कोर्स में जाने हेतु जहां तक हो सके कंसैसनल पास उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि ऐसा संभव न हो तो पात्रता एवं नियमानुसार यात्रा का प्रबंध करवाया जाएगा। प्रदेश के सभी मुख्यालयों विशेषतः जनजातिय क्षेत्रों में हैम रेडियो की सुविधा हेतु वहां पर प्रशिक्षित स्टाफ देने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तर पर इस सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य मुख्यालय में भी एक प्रशिक्षित व्यक्ति उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। राज्य मुख्यायुक्त डा. ओपी शर्मा निदेशक उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सभी जिलों के उपशिक्षा निदेशक एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। राज्य सचिव जेआर बंसल ने राज्य मुख्यालय की 2011-12 की कार्य योजना के निष्पादन का ब्यौरा दिया, जिसके अनुसार इस वर्ष बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कैंपों का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल व कालेज के 6365 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों के बच्चों व शिक्षकों के लिए पहली बार विशेष कैंप भी सम्मिलित है। चंबा में स्टेट रैली, देहरा, कांगड़ा में स्थापना दिवस, नालागड़ में कब बुलबुल उत्सव तथा कालेज के बच्चों के लिए रोवर रैंजर समागत धर्मशाला कालेज में आयोजित किया गया। 50 शिक्षकों व छात्रों को हैदराबाद के सहयोग से हैम रेडियो की ट्रैनिंग सिरमौर में दी गई। 14 दिवसीय वाटर स्पोट्स का कैंप पौंग डेम में लगाया गया, जिसमें 66 बच्चों ने भाग लिया।
साभार:जागरण
No comments:
Post a Comment